एनीमल वेलफ़ेयर ऑफिसर ने पुलिस में की शिकायत
– NDI24 नेटवर्क
वसई. नवघर माणिकपुर पुलिस स्टेशन में कुत्तों के जन्मदर को नियंत्रीत करने वाली एनजीओ पर एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की ओर से लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराई गयी है| पुलिस ने उक्त शिकायत पर जानवरों को क्रूरता से व्यवहार करने से रोकना अधिनियम 1960 की धारा 11(1) एच के तहत मामला दर्ज किया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार विरार पश्चिम के आगाशी क्षेत्र में एक 38 वर्षीय व्यक्ति एनीमल ऑफिसर के रूप में कार्यरत है| 6 से 9 नवंबर 2018 के बीच सायं 4.15 के आसपास ऑफिसर की ओर से बर्थ कंट्रोल सेंटर वसई को सूचित किया कि दो आवारा कुत्ते गंभीर अवस्था में जमीन पर पड़े हुए है| एनिमल ऑफिसर की सूचना के बाद भी (उत्कर्ष स्टार मित्र मंडल एनजीओ) की ओर से बर्थ कंट्रोल सेंटर वसई द्वारा उन कुत्तों की देखभाल के लिए कोई डॉक्टर और नहीं अपना कोई स्टॉफ उपलब्ध कराया गया| सेंटर की लापरवाही और समय पर उचित कदम नहीं उठाने के कारण अन्तोगत्वा दोनों कुत्तों की मौत हो गयी| आगाशी क्षेत्र के उक्त एनीमल ऑफिसर की ओर दोनों कुत्तों की मौत और एनजीओ की लापरवाही को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी| पुलिस ने शिकायत पर संबंधित एनजीओ पर मामला कर छानबीन कर रही है|